Aaj Jaane Ki Zid Na Karo Full Lyrics Singer: Farida Khannum. Enjoy this Hit song from the Queen of Ghazal Farida Khannum.
Aaj Jaane Ki Zid Na Karo Lyrics
आज जाने की ज़िद न करो
आज जाने की ज़िद न करो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद न करो
हाय मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया न करो
आज जाने की ज़िद न करो
आज जाने की ज़िद न करो
हाय मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया न करो
आज जाने की ज़िद न करो
तुम्ही सोचो ज़रा, क्यूँ न रोकें तुम्हें
जान जाती है जब, उठ के जाते हो तुम
जान जाती है जब, उठ के जाते हो तुम
तुमको अपनी क़सम जान-ए-जाँ
बात इतनी मेरी मान लो
आज जाने की ज़िद न करो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद न करो
हाय मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया न करो
आज जाने की ज़िद न करो
वक़्त की क़ैद में ज़िंदगी है मगर
वक़्त की क़ैद में ज़िंदगी है मगर
चंद घड़ियाँ यही है जो आज़ाद हैं
चंद घड़ियाँ यही है जो आज़ाद हैं
इनको खोकर मेरी जान-ए-जाँ
उम्र भर ना तरसते रहो
आज जाने की ज़िद न करो
हाय मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया न करो
आज जाने की ज़िद न करो
कितना मासूम रंगीन है ये समां
हुस्न और इश्क़ की आज मेराज है
हुस्न और इश्क़ की आज मेराज है
कल की किसको ख़बर जान-ए-जाँ
रोक लो आज की रात को
आज जाने की ज़िद न करो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद न करो
हाय मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया न करो
आज जाने की ज़िद न करो